Top News : गाज़ीपुर: एसपी ने चौकी इंचार्ज को पुलिस लाइन किया तलब, गंभीर शिकायतों पर कार्रवाई

गाज़ीपुर। एसपी ईरज राजा ने बहादुरगंज पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार पाण्डेय को गंभीर शिकायतों की जांच के बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन बुला लिया है। यह कदम सीओ कासिमाबाद द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया है।
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, चौकी इंचार्ज के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें फरियादियों के साथ बदसलूकी और जनप्रतिनिधियों के प्रति सही तरीके से पेश न आने की शिकायतें शामिल थीं। कुछ भाजपा नेताओं ने भी उनके खिलाफ शिकायतें की थीं।
इन शिकायतों की जांच के लिए एसपी ने सीओ कासिमाबाद को जिम्मेदारी सौंपी थी। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि चौकी इंचार्ज शराब के नशे में पाए गए थे। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर, गुरुवार को एसपी ने उन्हें पुलिस लाइन भेजने का आदेश दिया।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, एसपी के मौखिक आदेश पर चौकी इंचार्ज की रवानगी रात में ही पुलिस लाइन के लिए कर दी गई।