Ghazipur : जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित

गाज़ीपुर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट की जिला इकाई द्वारा दिवंगत अध्यक्ष अबू फखर खां की याद में श्रद्धांजलि सभा नगर के एक मैरिज हॉल में आयोजित की गई। सभा में व्यापार मंडल के नेता, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय अबू फखर खां द्वारा समाज और व्यापारियों के हित में किए गए कार्यों की सराहना की और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा, “अबू फखर खां तीन दशक से अधिक समय तक मेरे साथ जुड़े रहे। समाज और व्यापारियों के हित में उनके संघर्ष को हमेशा याद रखा जाएगा।”
पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मार्कंडेय सिंह ने उन्हें बचपन का मित्र बताते हुए कहा, “उनका व्यवहार हमेशा सादगी और मित्रता से भरा रहा। व्यापारी हित में उनका समर्पण बेमिसाल था।”
शाह फैज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नदीम अहमदी ने कहा, “फखर साहब ने कभी अपने नफे-नुकसान की परवाह नहीं की और व्यापारियों के लिए हमेशा उचित फैसले लिए।”
सभा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सराफा व्यापार मंडल के महामंत्री संतोष वर्मा, नगर अध्यक्ष सुकृति बागची, और अन्य व्यापारिक नेताओं ने फखर साहब के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में संगठन की नई जिला इकाई का गठन किया गया। प्रकाश केशरी (गुड्डू) को जिला अध्यक्ष, प्रिंस अग्रवाल को महामंत्री, और रिंकू अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बनवारी लाल कंछल ने कहा, “अबू फखर खां की इच्छा थी कि गुड्डू केसरी संगठन की बागडोर संभालें। उनकी इसी इच्छा को पूरा किया गया।”
सभा में मशहूर शायर बादशाह राही ने अपनी रचनाओं से अबू फखर खां को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन संतोष वर्मा ने किया और अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता जवाहरलाल वर्मा ने की। इस अवसर पर डॉ. डी.पी. सिंह, आसिफ खां, असलम खां, शाश्वत सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।