Varanàsi News : चौक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 200 ग्राम नाजायज हिरोइन के साथ एक को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, तलाश गुमशुदा व्यक्ति/वाहन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 19.अक्तूबर को चौक की पुलिस व ANTF यूनिट वाराणसी व गाजीपुर के संयुक्त अभियान में नाजायज हिरोइन बेचने वाला शातिर अभियुक्त अरमान नसीम पुत्र मोहम्मद नसीम नि0 C 1/1 नई सड़क थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष को दिनांक 19.10.2024 भिखाशाह हड़हा सराय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी से 200 ग्राम नाजायज हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 19.अक्तूबर को उ0नि0 प्रकाश सिंह चौहान मय हमराह प्रशि० उ०नि० सौरभ शाही व ANTF टीम जनपद वाराणसी व गाजीपुर के उ०नि० उ०नि० सुरेश गिरी, हे०का० सुनील कुमार त्रिपाठी, हे० का० अभिषेक कुमार, हे०का० इन्द्रजीत कुमार, हे0का0 आनंद कुमार तिवारी, है०का० सचिन कुमार के द्वारा मादक पदार्थ के तस्करी के रोकथाम के मद्देनजर संयुक्त अभियान में मुखबिर खास की सूचना पर एक नफर शातिर हिरोइन तस्कर अभियुक्त अरमान नसीम पुत्र मोहम्मद नसीम नि0 C 1/1 नई सड़क थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष को भिखाशाह गली हड़हा सराय के पास से 200 ग्राम नाजायज हिरोइन से साथ गिरफ्तार किया गया।