Varanàsi : अखिल भारतीय चौरसिया महासभा द्वारा महासम्मेलन का आयोजन

वाराणसी। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा एवं चौरसिया समाज बनारस के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर 2024, रविवार को चौरसिया समाज का भव्य महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम गणेश मंडपम्, नाटी इमली, वाराणसी में होगा। इस संबंध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन होटल ओके इंटरनेशनल, लक्सा में किया गया।
मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल बाबू गंगा प्रसाद चौरसिया और उद्घाटनकर्ता के रूप में असम के वर्तमान राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में जगत किशोर चौरसिया, टी.एन. चौरसिया, कैलाश चौरसिया (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश), रामेश्वर चौरसिया (पूर्व विधायक, नोखा बिहार), सुरेन्द्र चौरसिया (विधायक, रामपुर कारखाना), और कई अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
राष्ट्रीय महासचिव श्री सुधीर चौरसिया ने बताया कि महासम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। साथ ही चौरसिया समाज के बच्चों और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। समाज के व्यापारी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी, डायरी, और कैलेंडर के जरिए अपने योगदान को साझा करेंगे।
सम्मान समारोह:
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
चौरसिया रत्न सम्मान: समाजसेवी रामलखन चौरसिया और देवनारायण गुप्ता को दिया जाएगा।
विशेष सम्मान: डॉ. संजय चौरसिया, डॉ. स्वेता चौरसिया, डॉ. शालिनी जायसवाल, श्री पी.के. चौरसिया, डॉ. नीपू चौरसिया, डॉ. रजनी चौरसिया, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को समाज में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
संस्थापकों का वक्तव्य:
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप चौरसिया ने कहा कि इस महासम्मेलन का उद्देश्य समाज को संगठित करना और युवाओं को प्रेरित करना है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौरसिया ने कार्यक्रम की भव्यता पर जोर देते हुए बताया कि यह समाज के गौरव और एकता का प्रतीक होगा।
उपस्थिति:
पत्रकार वार्ता में सुरेश चौरसिया, सुनील चौरसिया, शिव कुमार चौरसिया, रमाकांत चौरसिया, विजय चौरसिया, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह महासम्मेलन समाज के संगठन, सम्मान, और उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।