Varanàsi : अमित के हरफनमौला प्रदर्शन से ईश्वरदेव मिश्र एकादश की शानदार जीत

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
वाराणसी, 20 दिसंबर। 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट के उद्घाटन मैच में मैन ऑफ द मैच अमित मिश्र के हरफनमौला प्रदर्शन (नाबाद 37 रन और 2 विकेट) की बदौलत गत उपविजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने विद्याभास्कर एकादश को 8 विकेट से हराकर जोरदार शुरुआत की।
मैच का विवरण:
डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में विद्याभास्कर एकादश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए।
- उल्लेखनीय प्रदर्शन:
- विनय शंकर सिंह: 28 रन
- सुभाष राय और सुब्रतो: 12-12 रन
- राहुल: 11 रन
गेंदबाजी में ईश्वरदेव मिश्र एकादश के रवि सिंह ने 3 विकेट लेकर प्रभावी प्रदर्शन किया, जबकि अमित मिश्र ने 2 विकेट झटके।
जवाब में, ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 11.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 97 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
- बैटिंग हीरो:
- अमित मिश्र: नाबाद 37 रन
- अमित मिश्र द्वितीय: 34 रन
प्रतियोगिता का उद्घाटन और विशिष्ट अतिथि:
इससे पहले, प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री अवधेश पाठक ने किया। इस मौके पर कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के पदाधिकारी शामिल थे:
- डॉ. अत्रि भारद्वाज (अध्यक्ष, काशी पत्रकार संघ)
- अखिलेश मिश्र (महामंत्री)
- अरुण मिश्र (अध्यक्ष, वाराणसी प्रेस क्लब)
- पंकज त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष)
- अन्य प्रमुख सदस्य: केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचंद्र सिंह, सुरेश सिंह, और ज्ञान सिंह रौतेला।
आज का मुकाबला:
शनिवार को सुबह 9:30 बजे पराड़कर एकादश और गर्दे एकादश के बीच खेला जाएगा।