Varanasi News: संपूर्ण समाधान दिवस में 154 मामले आये, सिर्फ चार का हुआ निस्तारण

वाराणसी । रोहनिया , संपूर्ण समाधान दिवस में राजातालाब तहसील पर उप जिलाधिकारी अमित कुमार तथा एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने लोगों की फरियाद सुनी। जिसके दौरान बरकी के अनूप दुबे ने बताया कि बरकी गांव में उनकी बाउंड्री बनी थी बाउंड्री रेडीमेड थी जिसे रात में गांव के ही कुछ लोगों ने तोड़ दिया। तोड़े जाने की आवाज पर लोग मौके पर पहुंचे तो बाउंड्री तोड़ने वालों ने जान से मारने की धमकी दी। नेवाडिया के दीनानाथ ने बताया कि उनके विरासत को गलत अंकित कर दिया गया है उनकी जाति और रकबा को भी गलत दिखाया गया है। उन्होंने गलत रिपोर्ट की बात कही।कहा कि वे जीवित है फिर भी वरासत अंकित हो गया है। मेहंदी गंज के रामाश्रय वर्मा ने शपथ पत्र देखकर गांव में पूर्व प्रधान द्वारा शौचालय में घोटाला किया जाने का मामला उठाया है।समाधान दिवस के दौरान कुल 154 मामले आये जिनमें सिर्फ चार शिकायत पत्र का निस्तारण हुआ।