बाबा मशाननाथ का त्रिशूल के साथ डोमराजा परिवार श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल

वाराणसी । प्रभु श्रीरामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने काशी के डोमराजा परिवार मशाननाथ बाबा का चांदी का त्रिशूल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए । इस अवसर पर हरिश्चंद्र घाट पर हर-हर महादेव और जय श्रीराम का जयघोष के साथ जोरदार अभिवादन हुआ । बताते है की डोमराजा परिवार को पिछले दिनों प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला था। शनिवार को शाही अंदाज में डोमराजा की माता जमुना देवी, डोमराजा अनिल चौधरी, सपना देवी और विक्रम चौधरी अयोध्या के लिए निकले। वह अपने साथ बाबा मशाननाथ के प्रतीक के रूप में तीन किलो का चांदी का त्रिशूल लेकर गए। इस अवसर पर डोमराजा की मां जमुना देवी ने बताया कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें रामलला के दर्शन करने का मौका मिला है। उन्होंने काशी वासियों से अपील की है कि प्रभु श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों और क्षेत्रों की साफ सफाई कर दिवाली मनाएं।