उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: आईएजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कैलाश सिंह विकास को विद्या-वाचस्पति मानद उपाधि से किया गया सम्मानित

वाराणसी । आईएजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कैलाश सिंह विकास को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के कुलपति डॉ संभाजी राजाराम बाविस्कर ने काशी में आयोजित भव्य समारोह में विद्या – वाचस्पति मानद उपाधि से सम्मानित किया। आईएजे परिवार का विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ व केंद्रीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया।