Varanasi News: प्रशासन की लापरवाही से गंभीर संक्रामक रोग फैलने की आशंका

वाराणसी । स्थानीय सरसौली वार्ड पंचकोशी रोड पर स्थित इंफिनिटी हॉस्पिटल के सामने स्थित भारत हॉस्पिटल वाले सड़क से वृंदावन नगर कॉलोनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर मनोज जनरल स्टोर के सामने स्थित कई दिनों से मेंनहोलो के जाम होने तथा गंदा बदबूदार पानी मुख्य सड़क पर कई दिनों से इकट्ठा होने से उधर से आनेजाने वाले राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है वही दूसरी तरफ आसपास के निवासियों का वहा रहना दूभर हो गया है ।

आसपास के लोगो द्वारा नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से कई बार उसके संदर्भ में शिकायत भी दर्ज कराई गई किन्तु अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है प्रशासन के कान में जू भी नही रेंग रहा है जिससे आसपास के निवासियों में आश्चर्य भय और रोष व्याप्त है और गंभीर संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रीय निवासियों ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अवि लंब मामले का संज्ञान लेकर दोषीकर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए समस्या को दूर कराने की मांग की है।