MP News: उज्जैन प्रशासन ने की एक अनोखी पहल , वोट देकर आईए मुफ्त आहार पाइए

मध्य प्रदेश । उज्जैन में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान उज्जैन प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है। इस पहल का मामला एक दम सिंपल है वोट डालकर आइए मुफ्त आहार पाइए।दरअसल, उज्जैन में आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने वाली है ।
इसी को ध्यान में रखते हुए यह नवाचार किया गया है। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में एमपी की 8 लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा पर मतदान की प्रक्रिया होने वाली है।
एमपी में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। पहले फेज का चुनाव 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में हुआ। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 6 लोकसभा सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में मतदान संपन्न हुआ। इन दोनों चरणों में मतदान का प्रतिशत औसतन कम रहा ।
इसी को देखते हुए निर्वाचन आयोग व प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है जिससे मतदान प्रतिशत बढ़े ।उज्जैन के बाबा महाकाल के अन्नक्षेत्र में नाश्ते का वितरण किया जाएगा । इस नि:शुल्क भोजन को पाने की केवल एक शर्त है कि आपने मतदान किया हो । आपके हाथ की अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर आप फ्री में नाश्ता ले पाएंगे।