जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात, चलाये लाठी डंडे पंच और राड से मारकर परिवार के लोगो को किया लहूलुहान

वाराणसी । मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी डंडे पंच से मारकर एक ही परिवार के लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया गया ।
मिली खबर के अनुसार 23.दिसंबर को सुबह 9:00 बजे आशीष चौहान पुत्र नंदलाल चौहान को पता चला कि उसकी आबादी की जमीन पर जिस पर वह बरसों से काबिज हैं पर इंदल चौहान सिंदल चौहान अनुज चौहान और 10 – 12 बाहरी लोगों द्वारा उनकी जमीन पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने की नियत से आए थे जिसको रोकने के लिए आशीष चौहान और उसके परिवार वालों ने कोशिश की इसके बाबत इंदल चौहान उसके साथ आए भाड़े के 10 12 गुंडो ने अचानक लाठी डंडे और पंच से हमला करके इन सभी को बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसमें स्त्री बुजुर्ग और बच्चों को भी चोट आई है । इसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और वह कबीरचौरा अस्पताल मे भर्ती हैं। पीड़ित आशीष चौहान का कहना है कि पुलिस आरोपियों के विरुद्ध छोटे-छोटे मुकदमे लगाकर उनको छोड़ दी, हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी घर की महिलाओं और बुजुर्गों को दे रहे हैं।