गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा: चार की मौत, एक गंभीर—सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव भी शामिल

गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से पूर्णिया (बिहार) लौट रही एक कार गिट्टी लदे ट्रेलर से पीछे से टकरा गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों में डॉ. सोनी यादव (32), दीपक झा (21), मोहम्मद सलाउद्दीन (40) और गायत्री देवी (60) शामिल हैं, जो सभी पूर्णिया, बिहार के निवासी थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर में भर्ती कराया गया है।

डॉ. सोनी यादव पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की भांजी थीं। उनकी मां, सांसद की मुंहबोली बहन बताई जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम मनोज कुमार, कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी, बिरनो और जंगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर हादसे पर शोक जताया और अपनी चचेरी बहन के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।