उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत के ख़ुशी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के द्वारा मनाया गया जश्न

वाराणसी 14 जुलाई । उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत के ख़ुशी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार ज़िला/महानगर कांग्रेस कमेटी ,वाराणसी द्वारा जश्न मनाया गया। रविवार को मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ढोल – नगाड़े बजाकर , आतिशबाजी करके , मिष्ठान वितरित कर हर्ष सहित ख़ुशिया मनाया गया । इस मौक़े के इंडिया गठबंधन के नेतागण कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे ।
कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने किया । कार्यक्रम का संयोजन ज़िला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप हुआ । महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है। किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है।अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है।INDIA गठबंधन 13 में से 10 सीटें जीता है ।BJP वाले 13 जगह लड़े और उसमें से 11 जगह हारे।यह देश सिरे से BJP को नकार रहा है । नरेंद्र मोदी को स्पष्ट तौर से देश की जनता ने मेसेज दिया है – यह देश हिंसा नफ़रत नहीं चाहता, यह मोहब्बत अमन और प्रगति चाहता है ।देश ने स्पष्ट तौर से यह भी कहा है कि हमारे मुद्दों पर बात करनी होगी, मणिपुर के घावों पर मरहम लगाना होगा, बेरोज़गारी और महंगाई से छुटकारा दिलाना होगा, NEET पर चर्चा करनी होगी।एक मेसेज प्रभु ने भी दिया है – धर्म आस्था का विषय है, वैमनस्य फैला कर गंदी राजनीति करने का नहीं ।श्री राम जी के अयोध्या और उनसे जुड़े सीतापुर, बस्ती, चित्रकूट, प्रयागराज, सुल्तानपुर, नासिक, कोप्पल, रामटेक, रामेश्वरम के बाद अब BJP बद्रीनाथ भी हार गई।बीजेपी के अहंकार को देश की जनता सिरे से ख़ारिज कर रही है । मोहब्बत जीतेगा ,इंडिया जीतेगा ,नफ़रत हारेगा। कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,फसाहत हुसेन बाबू,गुलशन अली,ओमप्रकाश ओझा,जितेन्द्र सेठ,गिरीश पांडेय,मनीष मोरोलिया,अफ़रोज़ अंसारी,सैयद हसन,चंचल शर्मा ,बेलाल अहमद,रोहित दुबे ,हाजी इस्लाम,संतोष मौर्य, राजेश त्रिपाठी, प्रमोद वर्मा,अनुराधा यादव,पूनम विश्वकर्मा,राकेशचंद्र शर्मा,मानु वर्मा,सजीव श्रीवास्तव, मृतुन्जय सोनकर,किशन यादव , धीरज सोनकर,सजय निगम,डिम्पल सिंह,पवन टंडन, कीर्ति प्रकाश पाण्डेय, आनन्द चौबे,तहसीलदार पाण्डेय, सतीश चन्द्र, प्रवीण यादव,इरफान खां, बदरे आलम,आजम,कृष्णा गौड़,राकेश रिशू,मंगलेश सिंह,गोपाल पटेल,राम सृंगार पटेल,वसीम अख्तर,राम आसरे, सतीश पटेल,अनिरुद्ध सिंह,विकास वर्मा,समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button