Varanasi : मारवाड़ी समाज का होली मिलन समारोह: कविताओं, ठंडाई और स्वादिष्ट व्यंजनों के संग रंगों का उल्लास

वाराणसी। रंगों के पर्व होली के अवसर पर मारवाड़ी समाज वाराणसी द्वारा आपसी मेल-मिलाप और सहयोग को बढ़ावा देने हेतु भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात पद्मश्री कवि सुरेंद्र शर्मा ने फाग, होली और हास्य चुटकुलों से श्रोताओं को खूब हंसाया। उनके साथ अरुण जेमिनी, संपत शरण, और गोविंद राठी ने भी अपनी कविताओं और चुटकुलों से समारोह में चार चांद लगा दिए।
समारोह का शुभारंभ और स्वागत
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, मारवाड़ी समाज के संरक्षक आर.के. चौधरी, अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, उमाशंकर अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, शक्ति सुरेश तुलस्यान, अजय केजरीवाल, और गोविंद केजरीवाल ने महाराज अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि का संदेश
मेयर अशोक तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज व्यापार और उद्योग के माध्यम से राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने समाज के संगठनों को साथ लेकर समाज और देश के उत्थान हेतु बेहतर कार्य करने की अपील की।
आर.के. चौधरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मारवाड़ी समाज न केवल खुद का भरण-पोषण करता है बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित करता है। उन्होंने समाज की एकता और समृद्धि को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
उमाशंकर अग्रवाल का वक्तव्य
उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज के सभी घटकों और वर्गों को साथ लेकर समाज सेवा और कल्याण के अनेक प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम समाज की एकता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के विचार
संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान और प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने बताया कि यह संस्था निस्वार्थ भावना से समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है। बेरोजगार युवाओं को उद्योग और नौकरी दिलाने में मदद की जा रही है और विवाह हेतु भी सहायता की जा रही है। यह कार्यक्रम 32 वर्षों बाद वाराणसी में आयोजित हुआ है।
भोजन और मनोरंजन का आयोजन
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों के लिए चटपटी दिल्ली चाट, केसरिया ठंडाई, और स्वादिष्ट व्यंजनों की उत्तम व्यवस्था की गई। सभी ने इन पकवानों का लुत्फ उठाया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित गणमान्य जन
समारोह में प्रमुख रूप से आर.के. चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया, सुरेश तुलस्यान, अजय यादुका, संजीव शाह, अशोक अग्रवाल, शक्ति हेमदेव अग्रवाल, राम बुबना, मनीष शाह, पवन अग्रवाल, अनुज डीडवानिया, हेमदेव अग्रवाल, विजय मोदी, गोविंद केजरीवाल, राजेन्द्र गोयनका, आनंद अग्रवाल, रिन्कु सुनील धानुका, दीनानाथ झुनझुनवाला, संजय अग्रवाल (अग्गू), पीडी अग्रवाल, अजय केजरीवाल, राकेश बजाज, नीरज अग्रवाल, मनोज बजाज, राजेश तुलस्यान, श्याम बजाज, राजेश अग्रवाल, केशव जालान सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने सहज और प्रभावी रूप में किया।
मारवाड़ी समाज का यह होली मिलन समारोह रंगों, हंसी और आपसी सौहार्द से सराबोर रहा।