उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : व्यापारी नेटवर्क द्वारा ‘टीम शक्ति’ का भव्य शुभारंभ, महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की पहल

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। व्यापारी नेटवर्क समूह द्वारा महिला उद्यमियों की एक समूह ‘टीम शक्ति’ का रथयात्रा स्थित होटल पिंड ब्लूची के सगुन बैंक्वेट सभागार में भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समूह के संस्थापक अपूर्व मित्तल ने बताया कि भारत में ‘टीम शक्ति’ पहला महिला केन्द्रित नेटवर्किंग समूह है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना एवं उन्हें सफल उद्यमियों के रूप में विकसित करना है। यह टीम उन सभी महिलाओं के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म है जो न केवल अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहती हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर उनकी राह आसान बनाना चाहती हैं। ग्रोथ स्पेशलिस्ट मनु विक्रम ने बताया कि ‘टीम शक्ति’ का मूल मंत्र है एक महिला से कई महिलाओं का उत्थान।यह समूह सहयोग, ज्ञानवर्धन तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है, ताकि हर महिला अपने व्यवसाय को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा सके। सह संस्थापक डॉ स्वाति ने बताया कि ‘टीम शक्ति’ महिला उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग, व्यवसाय विकास के लिए प्रशिक्षण व मार्गदर्शन, महिला उद्यमियों के साथ सहयोग, साझेदारी के माध्यम से समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। टीम की अध्यक्ष डॉ आकांक्षी, सचिव सीमा एवं कोषाध्यक्ष-खुशबू है तथा टीम सहयोगी के रूप में गुंजन, साक्षी, श्याम किशोर व पुलकित इन चारों महिला उद्यमियों का विशेष योगदान है। टीम कोच राजेश अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी नेटवर्क का यह प्रयास उन सभी महिलाओं के लिए समर्पित है जो कुछ अलग करना चाहती हैं। समाज में अपनी पहचान बनाना और दूसरों के लिए मिसाल बनना चाहती हैं। लीगल एडवाइजर आयुष मित्तल ने बताया नारा टीम शक्ति नारा है, जहाँ हर महिला, शक्ति का प्रतीक है। पुलकित ने कहा कि व्यापारी नेटवर्क ने महिला टीम की लॉन्चिंग कर व्यवसाय जगत में नई उम्मीदें जगाई हैं। श्याम अग्रवाल ने बताया की व्यापारी नेटवर्क ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए उद्यमियों की एक बिजनेस नेटवर्किंग टीम बनाई है जिससे महिलाओं को व्यापार करने के लिए एक मजबूत प्लेटफार्म मिलेगी और वह समाज की मुख्य धारा में अपनी एक पहचान बना पाएगी। प्रमोटर शाश्वत खेमका ने बताया कि समूह में कई महिला उद्यमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जो व्यवसाय जगत में महिलाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगी। साक्षी ने बताया कि महिला शक्ति की इस पहल ने व्यवसाय में नए आयाम स्थापित करने का संकल्प लिया है। गुंजन ने कहा कि व्यापारी नेटवर्क की महिला टीम की सफलता महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। कार्यक्रम का संचालन अविरल मेहरोत्रा व श्रिया अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपूर्व मित्तल, तुषार, वेद, आयुष, आदेश, डॉ ज्योति, विनय, करुणाकर, धनंजय, अनुभव, राहिल, सौम्या, आदर्श सहित सैकड़ों महिला उद्यमी मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button