Varanasi News: जेके मैक्स पेंट्स ने पेंटर मेले का किया आयोजन ,पेंटरों को पेंट की क्वालिटी की दी गई जानकारियां : राकेश तिवारी

वाराणसी । पहड़िया स्थित एक होटल में जेके मैक्स पेंट खुशियों के रंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर बनारस जिले के सभी पेंटर्स और डीलर्स के बीच मेले का आयोजन हुआ। पत्रकारों से बात करते हुए जेके सीमेंट के स्टेट हेड राकेश तिवारी ने बताया कि हमारे पेंट्स के प्रोडक्ट में अलग तरह की वैरियटयों के साथ मार्केट में उपलब्ध है हम लोग अपने पेंट की क्वालिटी में उच्चतम गुणवत्ता के साथ जांच के इसको बनाया गया है और यह आपको शहर के हर जगह गली मोहल्ले में आसानी से मिल जाएगा उन्होंने क्वालिटी के बारे में बताते हुए कहा हमारा यह पेंट लगभग 40 सालों से चल रहा है

और यह एक ट्रस्टेड ब्रांड है जो उच्च गुणवत्ता के साथ बनाया जाता है इसलिए हम लोग क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते हैं हम लोग जनता के बीच बेस्ट ही उपलब्ध कराते हैं प्रिंटर्स मेले के दौरान पेंटरों को पेन की क्वालिटी के बारे में जानकारियां दी गई और उनका हर घर में उसे करने के लिए इनको पेंट की खासियत बताई गई। इस दौरान रितेश चौबे ने बताया कि हम लोग पेंटर्स को क्वालिटी के बारे में जानकारियां दी और जेके मैक्स पेंट के उपयोग करने के क्या-क्या फायदे हैं क्या खूबियां हैं की जिससे सभी जेके मैक्स पेंट का अधिक से अधिक लोग उपयोग कर सकें। कार्यक्रम के बीच धीरज श्रीवास्तव,रामेश्वर सिन्हा जीएम,जितेंद्र शर्मा डीबीओ, रजत तिवारी रितेश, चौबे प्रभाकर वर्मा आदि लोग मेले में मौजूद रहे।