Varanasi News: मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त रामपाल उर्फ रामलाल गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-069/2024 धारा 498-ए/304-बी भा०द०वि० व 3/4 डी०पी० एक्ट थाना मण्डुवाडीह से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामपाल उर्फ रामलाल पुत्र स्वा) मिश्रीलाल निवासी घुघुलपुर जलालीपट्टी थाना मंडुवाडीह वाराणसी हालपता सर्वेन्ट क्वार्टर डी बंगला नं0 54 बीएलडब्लु थाना मण्डुवाडीह वाराणसी को आज दिनांक-
13.04.24 को समय करीब 12.35 बजे अन्डर पास रेलवे लाइन बीएलडब्ल्लू के किनारे से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक सुरेंद्र शुक्ला हे0का0 संजय भारती का0 अजय कुमार शामिल रहे ।