Varanasi News: प्रयागराज से आये यात्री के ऑटो में छूटे बैग को शिवपुर पुलिस टीम ने सकुशल किया बरामद

वाराणसी । शिवपुर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य प्रयागराज निवासी श्री कमलाकांत तिवारी पुत्र पारसनाथ तिवारी निवासी मैदा, कौड़िहार जिला प्रयागराज अपने आवश्यक कार्य हेतु वाराणसी आये थे। इंग्लिशिया लाइन से आटो पर बैठकर महमूरगंज आकर उतर गए और अपने बैग को उसी ऑटो में भूल गये, बैग में 24500/- रुपये नकद व अन्य सामान थे।
सामान ऑटो में छूटने के बाद पीड़ित पुलिस को सूचना दिये, पुलिस द्वारा सिगरा कमांड सेंटर के कैमरे की मदद से उस ऑटो को देखा गया तथा फिर ऑटो मालिक का नाम व पता खोजा गया जो कि नूरुल हुड्डा पुत्र स्व0 अब्दुल रऊफ भरलाई थाना शिवपुर का था।
थाना शिवपुर पुलिस को सूचना पता चलते ही तत्काल हरकत में आते हुए जाकर उक्त ऑटो के बारे में पता किया गया तो वह ऑटो ड्राइवर मंटू बंगाली चलाता है जो लाल जी कुँआ के पास रहता है, ऑटो ड्राइवर को थाना शिवपुर पुलिस द्वारा खोजकर उक्त यात्री का सामान व सम्पूर्ण नकद पैसा वापस दिलवाया गया।
यात्री द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा धन्यवाद दिया गया।उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में शिवपुर के उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा व कांस्टेबल बलराम वर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।