उत्तर प्रदेशवाराणसी

PM: प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर रूट डायावर्जन प्लान लागू ,सिपाही से लेकर एसपी स्तर के 1800 अफसर रहेंगे तैनात

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के दौरान सिपाही से लेकर एडिशनल एसपी स्तर के 1800 अफसर तैनात रहेंगे । ग्राउंड ड्यूटी की कमान 15 आईपीएस संभालेंगे। प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट की ऊंची इमारतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम काशी आ रहे है । पीएम मोदी पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड से सड़क मार्ग से पुलिस लाइन चौराहा, मकबूल आलम रोड, संकुल भवन, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट होते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

Advertisements

उसके बाद पीएम मोदी चौकाघाट, लकड़मंडी तिराहा, कैंट फ्लाईओवर, शंभोमाता मंदिर, लहरतारा ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए बरेका स्थित गेस्ट हाउस जाएंगे। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह प्लान दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।गिलट बाजार तिराहा से किसी भी वाहन को भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। भोजूबीर तिराहा से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

इन वाहनों को गिलट बाजार चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।गोलघर, कचहरी चौराहा से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस / पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आंबेडकर चौराहा/ अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। अंधरापुल चौराहा से किसी भी वाहन को मरीमाई या चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैंट या नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर, कचहरी या चौकाघाट की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को पांडेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। हिमांशु हॉस्पिटल मोड़ तिराहा से किसी भी वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन को महाबीर मंदिर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।कालीमाता मंदिर चौराहा से किसी भी वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

एलटी कॉलेज तिराहा से किसी भी वाहन को गोलघर, कचहरी / पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ताड़ीखाना तिराहा से किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को यू-टर्न कराकर पांडेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। तेलियाबाग तिराहा से किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मरीमाई, अंधरापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

लकड़मंडी तिराहा से किसी भी वाहन को कैंट ओवरब्रिज के ऊपर या चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।लहुराबीर चौराहा से किसी भी वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चेतगंज चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।


चांदपुर चौराहा से किसी भी वाहन को मंडुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
भिखारीपुर तिराहा से किसी भी वाहन को बीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सुंदरपुर या चितईपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। चितईपुर चौराहा से किसी भी वाहन को भिखारीपुर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मुड़ैला तिराहा से किसी भी वाहन को मंडुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चांदपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

अजगरा, पिंडरा, कैंट, उत्तरी और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से आने वाली बसें गिलट बाजार चौराहा से दाएं मुड़ कर शिवपुर चुंगी तिराहा से सेंट्रल जेल रोड तिराहा से फुलवरिया ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा से लहरतारा ओवरब्रिज के ऊपर से लकड़मंडी तिराहा पहुंचेंगी। वहां कार्यक्रम में आने वाले कार्यकर्ताओं को उतार कर चौकाघाट पुलिस चौकी से नक्खीघाट तक निर्धारित स्थल पर खड़ी होंगी। सेवापुरी, रोहनिया और शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की बसें लहरतारा, कैंट फ्लाईओवर होते हुए लकड़मंडी तिराहा पर कार्यकर्ताओं को उतारेंगी। यह बसें चौकाघाट पुलिस चौकी से नक्खी घाट तक निर्धारित स्थल पर खड़ी होंगी।

जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ के तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें संदहा से रिंग रोड होते हुए हरहुआ चौराहा से तरना से शिवपुर चुंगी तिराहा से सेंट्रल जेल रोड तिराहा से फुलवरिया ओवरब्रिज से लहरतारा चौराहा से लहरतारा ओवरब्रिज के ऊपर से लकड़मंडी तिराहा पहुंचेंगी। यहां कार्यकर्ताओं को उतार कर बसें चौकाघाट पुलिस चौकी से नक्खी घाट तक निर्धारित स्थल पर खड़ी होंगी।प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर की तरफ से कार्यक्रम आने वाली बसें मोहनसराय से लहरतारा, कैंट फ्लाईओवर होते हुए लकड़मंडी तिराहा पहुंचेंगी। यहां कार्यकर्ताओं को उतारकर बसें चौकाघाट पुलिस चौकी से नक्खी घाट तक निर्धारित स्थल पर खड़ी होंगी।संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर-01 से अंदर शताब्दी ग्राउंड में अधिकारियों के 50 वाहनों की पार्किंग।

दीक्षांत समारोह ग्राउंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के 100 वाहनों की पार्किंग। दीक्षांत भवन के पश्चिमी तरफ ग्राउंड में मंत्री / सांसद / विधायक / अन्य वीआईपी के 50 वाहनों की पार्किंग। छात्रसंघ भवन के बगल में खाली ग्राउंड में 300 स्कूटी की पार्किंग। वीसी आवास गेट के सामने सड़क के दोनों तरफ 200 चारपहिया वाहनों की पार्किंग। पुस्तकालय के सामने 200 दोपहिया वाहनों की आईटीआई परिसर (वीसी आवास के पीछे) 300 दो पहिया वाहनों की पार्किंग। फैशन टेक्नालॉजी संस्था में (वीसी आवास के पीछे) 200 दोपहिया वाहन की पार्किंग। खादी ग्रामोद्योग के ग्राउंड में 50 चारपहिया वाहनों की पार्किंग।


क्वींस कॉलेज के ग्राउंड में 50 चारपहिया और 200 दोपहिया वाहनों की पार्किंग। रामलीला ग्राउंड में 200 दोपहिया वाहन की पार्किंग।चौकाघाट पुलिस चौकी से नक्खी घाट तक सड़क के दोनों तरफ 300 बसों की पार्किंग।बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वाली एंबुलेंस बीएचयू अस्पताल जाने के लिए गिलट बाजार से दाएं शिवपुर चुंगी, सेंट्रल जेल रोड तिराहा, फुलवरिया ओवरब्रिज, मंडुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर चौराहा, बीएचयू चौराहा होकर जाएंगी। इसी तरह से डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाली एंबुलेंस बीएचयू अस्पताल जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुंदरपुर, नरिया तिराहा होकर जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button