Ghazipur News: बाग में दंपति का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

गाजीपुर । करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत करकटपुर गांव निवासी मुसहर दंपति का शव भरौली कला गांव स्थित बाग में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध मे बताया जा रहा है की रविवार की सुबह आम के बाग की रखवाली करने वाला व्यक्ति जब बाग के अंदर गया तो देखा कि एक पुरुष और एक महिला का शव बाग के अंदर पड़ा हुआ है।
चौकीदार भाग कर तुरंत इसकी सूचना बाग के मालिक के घर जाकर दिया। सूचना पाकर बाग के मलिक ने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना पर करीमुद्दीनपुर के थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि छानबीन करने के बाद महिला के हाथ में चूड़ी से कटे का निशान तथा उनका पेट फुला हुआ पाया गया।
घटनास्थल की तहकीकात के बाद उपस्थित लोगों से पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि यह दोनों पति-पत्नी हैं। जिसका नाम मेल्हू मुसहरऔर उसकी पत्नी सुलेखया देवी है। भरौली कला तथा आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी प्रतिदिन क्षेत्र में लकड़ी तोड़कर बेचने का काम करते थे।
रात्रि के समय यह दोनों नशे में धुत पैदल अपने घर को जाते हुए देखे गए । शनिवार की रात्रि को यह बाग में कैसे गए। उनकी मृत्यु कैसे हुई यह रहस्य में बना हुआ है।