Varanasi : मुख्य आरक्षी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला को पुलिस आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित

Shekhar pandey
वाराणसी,निष्पक्ष काशी।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा मुख्य आरक्षी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला मुख्य आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बड़ाखाना का हुआ आयोजन । विभिन्न जनपदों की 265 महिला मुख्य आरक्षियों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण में शारीरिक दक्षता, विधिक प्रावधानों की जानकारी एवं अनुशासन, आचरण, कर्त्तव्यनिष्ठा व सेवा भावना जैसी सॉफ्ट स्किल्स का दिया गया प्रशिक्षण । पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशिक्षण के समापन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित । मुख्य आरक्षी उन्नति कोर्स परीक्षा में
प्रथम स्थान अनिता चतुर्वेदी
द्वितीय स्थान बिन्दु सिंह,बैड मिण्टन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वन्दना अग्निहोत्री व किरन
द्वितीय स्थान रामा शर्मा व ज्योति 1.5 किमा की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
कल्पना देवी द्वितीय स्थान
सुधा यादव , मेस प्रबन्धन में
प्रथम स्थान ,सरिता यादव
द्वितीय स्थान ,कुसुमलता भदौरिया, प्रशिक्षण के समापन के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में बड़ा खाना का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिला प्रशिक्षुओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन वाराणसी में ‘मुख्य आरक्षी उन्नत कोर्स’ का प्रशिक्षण ले रही महिला मुख्य आरक्षियों को प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला मुख्य आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस उपलक्ष्य पर पुलिस लाइन में ‘सांस्कृतिक संध्या’ व ‘बड़ा खाना’ का आयोजन किया गया जिसमें महिला प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तदोपरांत सभी प्रशिक्षु एवं कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सामूहिक भोजन किया गया एवं आपसी संवाद के माध्यम से प्रशिक्षण अनुभव साझा किये गये।