Varanasi : चेतगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा वारंटी , ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हुई कार्यवाही

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी ।चेतगंज पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निराक्षक चेतगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20.मई को वारंटी अभियुक्त गोपाल चौरसिया पुत्र स्व० दीनदयाल चौरसिया निवासी सी. 12/80 लहंगपुरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी को अन्तर्गत धारा 12 डीवी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा उ0नि0 उ०नि० रवि सिंह उ0नि0 का० प्रदीप कुमार शामिल रहे ।