उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : गुरु पूर्णिमा पर लहरतारा कबीर जन्मस्थली में उमड़ा जनसैलाब, महंत गोविंद दास बोले– “गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर”

Shekhar pandey
वाराणसी। प्राचीन संत कबीर प्राकट्य जन्म स्थली लहरतारा वाराणसी के परिसर मे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री सद्गुरु के चरण वंदन के लिए हजारों की संख्या में आए भक्त गणों ने गुरु का आशीर्वाद पाया। उक्त अवसर पर पिठाधीश्वर महंत गोविंद दास शास्त्री महाराज ने भक्तों से कहा कि गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागो पांव। बलिहारी गुरु आपने, जिन गोविंद दिओ बता।। अगर भगवान और गुरू दोनों सामने खडे हो तो पहले गुरु का चरण स्पर्श करना चाहिए क्योंकि गुरू के बताए ज्ञान द्वारा ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। इसलिए शास्त्रों मे भी गुरू स्थान ईश्वर से भी ऊपर बताया गया है।