Chandauli : नौगढ़ पुलिस ने दो वारंटियों को उसके घर से किया गया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली , निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नौगढ रमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तलाश वारण्टी के क्रम में मा0 न्यायालय चकिया चन्दौली द्वारा निर्गत NBW से सम्बन्धित दो वारण्टी अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण फिरोज पुत्र सगीर अली नि0 बाघी थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र 47 वर्ष ,चन्द्रिका कोल पुत्र रामभरत कोल नि0 करवदिया थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 65 वर्ष है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव उ0नि0 जगतधारी सिंह उ0नि0 जयप्रकाश यादव हो0गा0 रामलाल शामिल रहे ।