उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव ने बनारस स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

वाराणसी। दिनांक 26 जुलाई, मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज गाड़ी संख्या 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) अनुभव पाठक, मंडल परिचालन प्रबंधक रतनदीप गुप्ता, कोचिंग डिपो अधिकारी बनारस विनीत रंजन सिंह उपस्थित रहे।
काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस के औचक निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम जनरल एवं स्लीपर कोचों में पानी की उपलब्धता, वाटर रिफलिंग, शौचालय की साफ-सफाई, कोच सरफेस तथा सीटों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया और सभी कुछ सुचारू पाया। इस बावत मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से सीधा संवाद कर उनको ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया और यात्रियों से संतोष जनक उत्तर पाकर संतुष्ट हुए। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने क्रमशः वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के कोचों में पानी, शौचालय, कोच की साफ-सफाई एवं कोच में मिलने वाले लिनेन (तकिया,चादर,कम्बल एवं तौलिया ) तथा ओ बी एच एस स्टाफ का निरीक्षण कर उनकी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने वातानुकूलित कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों से सीधा संवाद कर प्रद्त सुख-सुविधाओं में कठिनाईयों के बारे में पूछा किन्तु किसी भी यात्री ने कोई समस्या नहीं बताई। इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक ट्रेन से बाहर निकले और काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस संरक्षा के सबंध में वैक्यूम ब्रेक, व्हील बेस तथा यच टाइप क्लैम्प के अनुरक्षण की गुणवत्ता परखी तथा सम्बंधित को निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस में समुचित यात्री सुख-सुविधाओं समेत गाड़ी के शौचालय एवं वाशबेसिन में जल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया।
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव ने बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म सं 8 पर स्थित यांत्रिक कार्यालय का निरीक्षण किया और ओ बी एच एस स्टाफ को स्वच्छता शपथ दिलाई।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button