काशीराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा मैदागिन चौराहे पर लगाए जाने की महापौर से गुजारिश = महाराजकुमारी

वाराणसी। विश्व संस्कृत प्रतिष्ठानम की अध्यक्षा महाराजकुमारी कृष्णप्रिया ने वाराणसी नगर निगम द्वारा काशी में शिव स्वरूप यश:काय काशीराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह शर्म देव की भव्य प्रतिमा लगाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। महाराजकुमारी कृष्ण प्रिया ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि काशीराज को मुख्य रूप से काशीवासीयों ने हाथी पर सवार होकर नाटी इमली के भरत मिलाप मे देखा है,वही छवि काशी वासीयों के मन मस्तिष्क मे अंकित है।मेरी वाराणसी नगर निगम से गुजारिश है कि महाराज की एसी ही भव्य प्रतिमा मैदागिन चौराहा पर लगनी चाहिये।इसके लिए नगर निगम हमसे जो भी सहयोग चाहेगा हम करने के लिए तैयार है। महाराजकुमारी ने कहा कि काशीराज परिवार का काशी में अविस्मरणीय योगदान रहा है इसको देखते हुए प्रमुख मार्गों का नामकरण भी काशी राज के नाम पर किया जाना चाहिए। उन्होंने वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं वाराणसी नगर निगम के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।