Varanàsi : अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की 31वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं चौरसिया फाउंडेशन ट्रस्ट की पहली बैठक संपन्न

वाराणसी। दिनांक 21 दिसंबर, अखिल भारतीय चौरसिया महासभा (कोल.) के तत्वाधान में 31वां राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक एवं प्रथम चौरसिया फॉउंडेशन ट्रस्ट की बैठक गणेश मण्डपम, नाटी इमली, वाराणसी की गई जिसमें महासभा द्वारा कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय चौरसिया महासमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने किया।
मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव सुधीर चौरसिया (मुन्ना) ने किया तथा चौरसिया फाउन्डेशन ट्रस्ट के संचालक टी एन चौरसिया ने किया।
इस बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 1-पिछली कार्यवाही की पुष्टि। 2-महिला सभा व युवा सभा के प्रदेश अध्यक्ष / महासचिव की रिपोर्ट। 3-प्रदेश अध्यक्ष । महासचिव महाराष्ट्र प्रदेश की ओर से घोषणा। 4-राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को घोषणा। 5-सेक्टर-25 रोहिणी, दिल्ली में बन रहे “चौरसिया मपन” में बन रहे भवनों पर चर्चा। 6-छात्रावास हेतु धन संचय करने पर विचार विमर्श। 7- मध्यप्रदेश अध्यक्षा का सम्मान एवं समाज कल्यान के लिए कई मुद्धो पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से की गई। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशों से कार्यकारिणी के स्वजातीय बंधु इस अवसर उपस्थित थे।
जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, राष्ट्रीय महासचिव सुधीर चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरसिया, राष्ट्रीप प्रभारी टी एन चौरसिया, पूर्व विधायक कैलाश चौरसिया भी, विधायक कानपुर कारखाना संजीव चौरसिया, सुरेश चौरसिया, दिलीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष एस एन शरण, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश चौरसिया, महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति रत्ना चौरसिया, राष्ट्रीय महासचिव गणेशणी चौरसिया, प्रतिभा चौरसिया, नम्रता चौरसिया, राजीव चौरसिया, भोलू चौरसिया, सोहन लाल चौरसिया, विजय चौरसिया, अरविन्द चौरसिया, संजीव चौरसिया विकास चौरसिया, सुमित चौरसिया, अवनीश चौरसिया, राकेश चौरसिया, अमित चौरसिया, सुनीत चौरसिया, विपिन चौरसिया, अजय चौरसिया, कन्हैया लाल चौरसिया, नरेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।