Varanasi News: प्रभु श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत कचहरी प्रांगण में विजय करण हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन में अधिवक्ताओं का उमड़ा हुजूम , नगाड़ों से गूंज उठा कचहरी प्रांगण

वाराणसी । अयोध्या श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत वाराणसी कचहरी प्रांगण में अधिवक्ताओं ने विजय करण हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।



इस दौरान पूरा कचहरी प्रांगण श्रीराम के जयघोष व नगाडो से गूंज उठा, इसमें मुख्य रूप से जिला जज अजय कृष्णा विश्वेश जी, पूर्व बार काउंसलिंग अध्यक्ष हरिशंकर सिंह गुरुजी, बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह जी, संजय लालवानी जी, संजय सिंह दाढ़ी भैया जी, विंध्याचल चौबे गुरुजी, पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण पांडे जी, बनारसबार के महामंत्री कमलेश यादव , सयुक्त मंत्री प्रशासन मयंक मिश्रा जी , शशिकांत दुबे जी, उपाध्यक्ष योगेश उपाध्याय जी, सेंट्रल बार के अध्यक्ष महामंत्री मूरलीधर सिंह जी, सुरेंद्र पांडे जी, मंगलेश दुबे जी, सत्य प्रकाश सिंह सुनील जी, संजय पांडे जी, गौतम कुमार सिंह जी, कांता नाथ कुशवाहा जी, रागिनी सिंह जी, सुधा सिंह जी, दिशा जी,सतीश तिवारी ,विवेक सिंह जी सैकड़ो की संख्या में सम्मानित अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।