उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: प्रभु श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन , किया गया रक्तदान

वाराणसी । प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर रघुनाथ नगर महमूरगंज मे”श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के नवनिर्मित भब्य मंदिर में भगवान श्रीरामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा (प्रातः 9बजें) निकाली गई शोभायात्रा यात्रा मन्दिर प्रांगण से निकल कर तुलसीपुर,महमूरगंज , श्रृंगेरी मठ तक गई शोभायात्रा यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, नौजवान सम्मिलित रहे जो हाथों में श्री राम का पताका, घण्टा,शंख लेकर रामनाम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा के बाद मन्दिर प्रांगण में भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व रामकिर्तन के साथ साथ प्रियांशी श्रीवास्तव द्वारा आज मिथिला नगरिया बेहाल सखियां पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर साधना फाउण्डेशन के सौरभ मौर्या द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 51 सदस्यों ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में दानदाताओं की काफी भीड़ लगी थी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कैण्ट माननीय सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद स्नातक क्षेत्र वाराणसी आर पी कुशवाहा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री,अनिल श्रीवास्तव वरिष्ठ इं कां नेता,शशिकान्त श्रीवास्तव स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट (कैनाल) उपस्थित रहे। मन्दिर के महन्त प्रवीण तिवारी ने बताया कि रामजन्म भूमि आन्दोलन में इस मन्दिर में सैकड़ों की संख्या में कारसेवकों को गोपनीय तरीके से रखा गया था और उनकी सुरक्षा और भोजन ब्यवस्था स्थानीय लोगों में राजेश श्रीवास्तव गुड्डू जी के संरक्षण में किया गया था। जिससे स्थानीय लोगों में बड़े हर्षोल्लास का माहौल रहा और जय श्री राम का नारा लगाते रहे।मन्दिर में अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने की भी ब्यवस्था की गई थी ।गीत संगीत के कार्यक्रम के पश्चात सायं हनुमान चालीसा पाठ के साथ भब्य आरती पण्डित बलराम तिवारी द्वारा श्री राम जानकी दरबार की की गई और प्रसाद वितरण व भण्डारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा एस बी सिंह,डा एन के सिंह शशि श्रीवास्तव, रश्मि लखानी, अरविन्द रस्तोगी कामिनी श्रीवास्तव,केशव प्रसाद, उमेश श्रीवास्तव,नीरु श्रीवास्तव, श्वेता कुशवाहा,दुर्गा देवी, ज्योति श्रीवास्तव,दिब्य प्रताप सिंह, रोहित कपूर,राम दुलारे उपाध्याय,विनय मिश्रा, प्रदीप जायसवाल, बीना दवे, प्रकाश टंडन, ऊषा जैन रीता जायसवाल,उपस्थित रहे। पं.प्रवीण तिवारी, महन्त, प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर रघुनाथ नगर महमूरगंज वाराणसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button