उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News : अयोध्या में आये राम काशी बोली जय श्री राम, कलयुग की सम्भालने कमान आये श्रीराम भगवान, पालकी पर सवार निकले रामलला एवं भोले शिव सरकार

वाराणसी । श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा आयोजित श्रीराम आगमन यात्रा का हुआ भव्य आयोजन । प्रभु श्रीरामलला को पालकी पर सवार कर लेकर निकले भक्तगण । हाथों में लिए हनुमत ध्वजा भजनों की धुन पर थिरकते कदम सभी रहे राममय हुआ सम्पन्न हुआ आयोजन ।

Advertisements

अस्सी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से निकली श्रीराम आगमन यात्रा से राममय हुआ क्षेत्र । संयोजक शिव बारात समिति से दिलीप सिंह ने बताया कि प्रातः गणेश पूजन कर गंगा जल से शुद्ध कर प्रभु को विराजमान किया गया ।

ततपश्चात स्वयम्भू सिद्धेश्वर महादेव का दर्शन पश्चात शोभायात्रा को प्रारम्भ किया गया । काशी के राममय होने में एक कदम श्री अग्रसेन युवा मंच एवं शिव बारात समिति का भी रहा ।
समाजसेवी जगदम्बा तुलस्यान ने कहा प्रभु के स्वागत को लेकर स्वागतकर्ता अति उत्साहित होकर प्रभु की राह में प्रतीक्षा किये एवं आरती पुष्पवर्षा प्रसाद वितरण कर अपने खुशी एवं सौभाग्य का वर्णन किये ।


मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल श्याम के दास ने बताया कि काशी में अनेकों शोभायात्रा निकल रहीं हैं । श्रीराम आगमन यात्रा ही ऐसी यात्रा रही जिसमें प्रभु को पालकी में सवार कर भक्त अपने कन्धों पर लेकर चले । शोभायात्रा में श्री रामस्वरूप धारण कर आए बच्चे विहान अग्रवाल ने सभी भक्तों के बीच में प्रभु श्री राम की उपस्थिति का एहसास कराया एवं सभी का आकर्षण किंटाइट होने का एक केंद्र बनाया रामस्वरूप में उपस्थित होकर भक्तों की निगाहें भक्तों के कदम एक पल को थम गए जैसे साक्षात प्रभु राजबान हो गए हो साक्षात प्रभु आशीर्वाद देने आए हो इसी भाव से भक्तों ने उन्हें प्रणाम किया एवं चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने बताया कि प्रभु काज में मंच के कार्यकर्ता हर्षद अग्रवाल, हृदेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल एवं अन्य कई की की अहम भूमिका रही । शोभायात्रा में श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की प्रबन्धक ऋतु गर्ग श्री काशी अग्रवाल समाज के भण्डार मंत्री मनीष गुप्ता, श्री श्याम दरबारी मण्डल के मंत्री अभिषेक अग्रवाल एवं अन्य कई गणमान्य की उपस्थिति रही । कार्यकारिणी कमेटी प्रमुख हर्षद अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा को सुन्दरता प्रदान करने में सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत श्रीवास्तव, शिवांशु की अद्भुत भूमिका रही जिसके लिये उन्हें अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button