उत्तर प्रदेशवाराणसी

प्रभु श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अर्दली बाजार से निकाला भव्य श्रीराम शोभायात्रा

वाराणसी। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर अर्दली बाजार से निकली नगर आगमन यात्रा,राज्यमंत्री हुए शामिल भव्य,नव्य,दिव्य श्रीराम मंदिर व प्रभु रामलला के मनोहारी विग्रह की आज उनकी जन्मभूमि अयोध्याजी में प्राण प्रतिष्ठा पूजन समारोह के हर्ष में अर्दली बाज़ार में प्राचीन सार्वजनिक कुएँ से प्रभु श्रीराम के नगर आगमन की आनंद यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा शुरु करने के पूर्व कुँए के पास पिपलदेव के वृक्ष व प्रभु श्रीराम को भोग अर्पित कर पूजन किया गया और उनसे आदेश लेकर यात्रा शुरु की गई।

Advertisements

अर्दली बाजार से प्रारंभ यात्रा भोजूबीर,भुवनेश्वर नगर कालोनी,अर्दली बाजार,टकटकपुर होते हुए बड़े महावीरजी मंदिर पहुंची,यात्रा में सैकड़ों की संख्या में राम भक्तजन व सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र,छात्राएं और अध्यापिकाएं श्रीराम दरबार की झांकी के साथ शामिल थे और श्रीराम के जयघोष व आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे। यात्रा प्रारंभ होते ही उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविंद जायसवाल भी अपने दलबल के साथ आये और श्रीराम दरबार की झांकी का पूजन कर बच्चों को मिठाई और उपहार भेंट किया तथा यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा में रामधुन पर युवा ध्वज लहराकर कर नांच रहे थे,यात्रा के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन था व रास्ते में सबको हलुए का प्रसाद वितरण किया गया।

यात्रा का समापन बड़े महावीरजी मंदिर पर श्रीराम दरबार, हनुमान जी की आरती व प्रसाद वितरण से हुआ। आनंद यात्रा में राजकुमार आहूजा राजू,विपुल कुमार पाठक,मधुकर चित्रांश,मनोज दूबे, सहर्ष सिंह,इंदु भूषण गुप्ता,आकाश श्रीवास्तव जुगनू,बृजेश सेठ,मनीष गुप्ता,रामजी चौधरी,रवि श्रीवास्तव एड,मनीष कुमार,नवीन चौबे,कांति चौधरी,बबलू गिरी,कमल टेकचंदानी,रमेश यादव,चंदन कुमार,विपिन सिंह,गुलशन बरनवाल,संजय विश्वकर्मा,शैलेन्द्र सोनकर,दिनेश यादव पूर्व पार्षद,अमरेश सिंह,संतु बदलानी,राजू कुमार,सुमित यादव,विनोद विश्वकर्मा,रुद्रांश पाठक,शेरु बरनवाल,आशीष पाठक,विष्णु सिन्हा,नारायण साव, विनोद जी आशियाना सहित अनेकों लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button