उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर वासियों ने किया सत्याग्रह , नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प , मुकदमा कायम

चंदौली। सड़क चौड़ी करण संघर्ष अभियान के तहत पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर वासियों ने आर्य समाज मंदिर पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर सत्याग्रह किया । मंगलवार को भी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में सिक्स लेन सड़क निर्माण के समर्थन में जुलूस निकालने और पुलिस से झड़प करने के मामले में करीब 350 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपियों की पहचान करना शुरू कर दी है। यह कदम सिक्स लेन सड़क निर्माण के विरोध और समर्थन के बीच गहराते विवाद को दबाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।मंगलवार को पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान सिक्स लेन समर्थकों ने बिना अनुमति के जुलूस निकाला था।

Advertisements

इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से झड़प की। उपनिरीक्षक हेमंत यादव की तहरीर पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।इसी बीच, एक दिन पहले फोर लेन के समर्थकों ने न्यू महल सब्जी मंडी रोड पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया था। इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी चौकी प्रभारी मनोज तिवारी की तहरीर पर 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सिक्स लेन समर्थकों के खिलाफ धारा 189, 190, 126, 192 समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, फोर लेन समर्थकों पर भी बिना अनुमति प्रदर्शन करने और सड़क जाम करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।सिक्स लेन बनाम फोर लेन के इस मुद्दे ने चंदौली जिले में माहौल गर्मा दिया है। इस विवाद ने चंदौली जिले में सड़क निर्माण को लेकर नई बहस छेड़ दी है, जहां सिक्स लेन और फोर लेन समर्थक आमने-सामने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button