उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: महापौर अशोक तिवारी ने 3 करोड़ 47 लाख के लागत से ग्यारह वार्डो का किया शिलान्यास

वाराणसी 21 फरवरी । महापौर श्री अशोक तिवारी द्वारा 3 करोड़ 47 लाख के लागत से विभन्न वार्डो में 11 कार्यो का शिलान्यास किया गया। जिसमे मुख्य रूप से
वार्ड संख्या 24 में रमदत्तपुर में अमरजीत पटेल के घर से राम सकल पटेल के मकान तक इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 51 लाख 46 हजार है।

Advertisements

वार्ड संख्या 41 अकथा अंतर्गत रौना बेला मार्ग से एसoपीo सिंह आवास होते हुए डी के सोनी सा 7/5 सीo-141 तक संबंधित गलियों में इंटरलॉकिंग व के सी ड्रेन लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 38 लाख 92 हजार है।
वार्ड संख्या 41 अकथा वार्ड अंतर्गत पहाड़ियां में रूद्र अपार्टमेंट से प्यारे मोहन के मकान से 76/138 एल. एस. से पश्चिम दिशा रामगोपाल के मकान से अमित कुमार सिंह के मकान तक चौक रिसैटिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 46 लाख 70 हजार है।

वार्ड संख्या 33 सारनाथ अंतर्गत परशुरामपुर में प्राइमरी पाठशाला के पास श्री अवधेश राय के मकान से एस.एच. गुरुकुल ग्लोबल तक आंतरिक गली में इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 28 लाख 93 हजार है । वार्ड संख्या 44 सारनाथ अंतर्गत परशुरामपुर में रामरक्षा के मकान से बिना तिवारी के मकान व अंजनी नगर लेन नंबर-1 में परशुरामपुर में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 14 लाख 73 हजार है।
वार्ड संख्या 44 सारनाथ बुद्ध नगर कॉलोनी फेस-2 में एम.के. राम से चंद्रभूषण प्रजापति व अश्वनी कुमार से डॉक्टर जयशंकर प्रसाद जी होते हुए यादव जी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 17 लाख 67 हजार है। वार्ड संख्या 44 सारनाथ अंतर्गत शक्तिपीठ में कमला देवी सदाफल देव गौशाला के सामने से अजय कुमार श्रीवास्तव सा. 15/53 शिवशक्ति मंदिर होते हुए विजय शंकर श्रीवास्तव तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 15 लाख 57 हजार है। वार्ड संख्या 44 सारनाथ अंतर्गत सिंहपुर में रिंग रोड पर डंनडन बाबा मंदिर से इंद्र बहादुर सिंह के घर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 12 लाख 18 हजार है।

वार्ड संख्या 21 तरना मोहल्ला सुद्धिपुर न्यू अशोक विहार कॉलोनी के आंतरिक सड़क सुधार व कै.सी . नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 42.31 है। वार्ड संख्या 9 शिवपुर में मोहल्ला कादीपुर , राजभर बस्ती में मकान नंबर 16 /109 जी. 13 होते हुए प्यारेलाल के मकान तक कच्ची गली में इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 15 लाख 90 हजार है। वार्ड संख्या 49 पिसौर मोहल्ला दानियाल में पवन मिश्रा के घर से आशुतोष मिश्रा के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 16 लाख 10 हजार है। कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्रीमती गिरिजा देवी , बलिराम प्रसाद कनौजिया, राजेन्द्र मौर्या, अभय पाण्डेय, रोहित कुमार मिश्रा, गोविंद प्रसाद सिंह, दिनेश यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता- अरविंद सिंह,पूर्व पार्षद रोहित मौर्या, मंडल अध्यक्ष- रतन मौर्या, सुनील मिश्रा, प्रकाश राजभर वह कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button