
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे है । पीएम मोदी शुक्रवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो उनका अंदाज बिल्कुल पहले जैसा ही नजर आया उन्होंने भारतीय संविधान को अपने हाथ में लेकर सिर माथे से लगाया। संविधान को नमन करने के बाद पीएम मोदी बैठक में शामिल हुए।
इस दौरान एनडीए सांसदों ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन और भव्य स्वागत किया। एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा। उन्होंने पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता के तौर पर प्रस्ताव रखा, जिसका सभी पार्टियों ने समर्थन किया। टीडीपी चीफ ने कहा कि भारत के लिए पीएम मोदी ही उपयुक्त हैं। मोदी ने भारत को ग्लोबल पॉवर बनाया।
चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले 10 साल में पीएम मोदी नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला। हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने काम किया है।