Top News : आरबीआई के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तीन हफ्तों की बढ़ोत्तरी के बाद 2.54 अरब डॉलर घटा

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 14 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.54 अरब डॉलर घटकर 635.721 अरब डॉलर रह गया। यह गिरावट विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के कारण हुई, जिससे रुपये में अस्थिरता कम करने के लिए भंडार का उपयोग किया गया। इससे पहले के सप्ताह में भंडार में 7.654 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.515 अरब डॉलर घटकर 539.591 अरब डॉलर हो गईं, जबकि स्वर्ण भंडार में 1.942 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 74.15 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति भी क्रमशः 19 मिलियन डॉलर और 14 मिलियन डॉलर बढ़ी। सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर 704.885 अरब डॉलर तक पहुंच चुका था।