Varanàsi News : बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में व्यापारियों के समूह ने निकला आक्रोश मार्च

वाराणसी । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गुरुवार को व्यापार मंडलों के संयुक्त आह्वान पर शहर की प्रमुख मंडियां विशेश्वरगंज , दलहट्टा,गुडहट्टा, मैदागिन ,मालवीय मार्केट हरतीरथ , और सप्तसागर दवा मंडी और प्रमुख प्रतिष्ठान बंद रहे। ऐसे में बंद का असर मिला जुला दिखा व्यापारियों ने बनारस बंद का आह्वान करते हुए शाम को सिगरा स्थित रुद्राक्ष से व्यापारियों के समूह ने आक्रोश मार्च निकला इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।


लोगो ने जमकर नारेबाजी भी की । बता दे कि बनारस बंद के दौरान दूध, दवा, किराना, गल्ला, सब्जी, कपड़ा, फर्नीचर अन्य वस्तुओं की कई दुकानें बंद रहने से लोगों को परेशानी भी हुई। हालांकि हॉस्पिटल के सामने की दवा की दुकानें खुली रहीं। साथ ही शहर के कई इलाकों में अन्य दुकानें भी खुली रहीं। ऐसे में बंद का असर मिला-जुला दिखा। जगह- जगह व्यापारी मौन प्रदर्शन करते रहे थे।