Chandauli : इलिया पुलिस टीम को मिली कामयाबी ,180 पाउच अवैध देशी शराब के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा द्वारा शराब/अवैध गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया प्रियंका सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना इलिया पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब अभियुक्त द्वारा एक प्लास्टिक की बोरी में चार गत्ते की प्रत्येक पेटी में 45 पाउच व कुल 180 पाउच ब्लू लाईम अवैध देशी शराब टेट्रा पैंक मात्रा प्रत्येक 200 ML कुल 36 लीटर शराब अवैध तरीके से बेचने हेतु बिहार राज्य ले जा रहा था कि यात्री प्रतिक्षालय बहद ग्राम बरियारपुर के पास से अभियुक्त
को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 12/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण
,अनिल बिन्द पुत्र दुखन्ती बिन्द नि0 ग्राम असोगा थाना दुर्गावती जनपद कैमूर (बिहार) उम्र करीब 35 वर्ष है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह थाना इलिया.उ0नि0 रवीन्द्र सिंह हे0का0 कल्लन यादव.हे0का0 राजेश यादव म0का0 पूजा शामिल रही ।