उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: बिल्डर्स ने सीखा व्यवसाय में उत्कृष्ट नेतृत्व एवं निर्माण छमता के गुण

वाराणसी 21 मार्च । बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स एसोसिएशन-क्रेडाई वाराणसी द्वारा दी बनारस क्लब लिमिटेड वाराणसी में “प्रमाणित नेतृत्व – निर्माण की महाशक्ति” विषय पर एक बृहद सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सुप्रसिध्द लीडरशिप, करियर एंड लाइफ कोच श्री पुनीत मेहरोत्रा मुख्य अतिथि वक्ता और प्रिंस पाइप्स फिटिंग लिमिटेड के कंट्री हेड श्री जयंत कुमार प्रमुख वक्ता थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्रेडाई वाराणसी के चेयरमैन श्री रमन सिंह ने समारोह में आये सभी अतिथियों एवं प्रतिभागिओ का स्वागत ज्ञापन किया।

Advertisements

सेमिनार का संछिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए क्रेडाई वाराणसी के महासचिव श्री लोकेश गुप्ता ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य स्वयं में नेतृत्व छमता का निर्माण के साथ साथ अपने प्रतिनिधित्व में कार्य कर रहे टीम का संघर्षो का सामना करते हुए उनमे उच्च प्रदर्शन करने की छमता का विकाश कैसे किया जाये, इस विषय पर मंथन किया जायेगा। आशा है सभी प्रतिभागी इसका पूर्ण लाभ उढ़ायेंगे। सेमिनार के अतिथि वक्ता सुप्रसिध्द लीडरशिप, करियर एंड लाइफ कोच श्री पुनीत मेहरोत्रा ने स्वंय में उत्कृष्ट नेतृत्व एवं प्रमाणित निर्माण छमता विकसित करने हेतु बताया कि प्रामाणिक नेतृत्व का उद्देश्य दूसरों का नेतृत्व करने से पहले प्रामाणिकता के साथ स्वयं का नेतृत्व करने के महत्व के बारे में दर्शकों के बीच जागरूकता बढ़ाना अति आवश्यक है। यह भरोसेमंद, उच्च प्रदर्शन वाली टीमों के निर्माण के बारे में विचारों और वास्तविक बातचीत को बढ़ावा देगा। श्री महरोत्रा ने सेमिनार के प्रतिभागियों को मनोवैज्ञानिक सुरक्षा के महत्व और स्वस्थ संघर्षों में भी सक्षम करने के बारे में जागरूक किया जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में व्यक्तियों और टीमों की पूरी क्षमता को उजागर करने की कुंजी है।

श्री मेहरोत्रा के प्रभावशाली सम्बोधन के पश्चात प्रतिभागियों ने श्री मेहरोत्रा से अनेक सवाल पूछे जिसका उन्होंने उचित निराकरण किया। श्री पुनीत मेहरोत्रा ने कहा कि निश्चित रूप से एक सफल उद्यमी बनाने के लिए उत्कृष्ट नेतृत्व छमता होना अति आवश्यक है तभी वह अपने व्यापार को नई उचाईयो पर ले जा सकता है। तत्पश्चात सेमिनार के प्रायोजक प्रिंस पाइप्स फिटिंग लिमिटेड के कंट्री हेड श्री जयंत कुमार एवं उनकी टीम श्री मनीष नागपाल, श्री अवधेश मिश्रा, श्री दीपक पाण्डेय एवं श्री संदीप सिंह ने इंफ्रास्ट्रक्टर में प्रयोग किये जाने वाले प्रिंस पाइप्स के विभिन्न उत्पादों के गुणवत्ता, उपयोग एवं लाभ के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक प्रस्तुति दी। अतिथि वक्ता सुप्रसिध्द लीडरशिप, करियर एंड लाइफ कोच श्री पुनीत मेहरोत्रा का परिचय क्रेडाई वाराणसी विमेंस विंग की सदस्य श्रीमती रक्षिता रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन क्रेडाई वाराणसी विमेंस विंग की सदस्य श्रीमती चहक बहल ने किया एवं धन्यवाद् ज्ञापन क्रेडाई वाराणसी युथ विंग के सदस्य श्री नितेश बहल ने दिया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वाराणसी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स एसोसिएशन (क्रेडाई वाराणसी) प्रेजिडेंट इलेक्ट श्री अरुण अग्रवाल,युथ विंग के अध्यक्ष श्री नमन बहल एवं सदस्य श्री श्रेष्ठ अग्रवाल, क्रेडाई वाराणसी के संरक्षक उपाध्यक्ष श्री अलोक रॉय एवं श्री शरद अग्रवाल, एडिशनल सेक्रेटरी श्री दीपक सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी श्री निशीथ पाण्डेय एवं श्री संजीव कपूर, संरक्षक श्री भानु जायसवाल, श्री अम्बुज गुप्ता एवं श्री राजन खन्ना एवं वरिष्ठ सदस्य श्री हेमंत अग्रवाल, श्री पंकज अग्रवाल, श्री दीपक सिंह, श्री बलराम सिंह, श्री अजित श्रीवास्तवा, श्री विजय शंकर मिश्रा, श्री शैलेश गुप्ता, श्री निशिथ पाण्डेय, श्री अवध किशोर सिंह, श्री सुशील रॉय, श्री संजीव कपूर, श्री कुशाग्र गुप्ता, श्रीमती शिखा शाह आदि सदस्य एवं अनेक बिल्डर, आर्किटेक एवं इंजिनियर तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button