Varanasi : नायब तहसीलदार सदर के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन , कार्रवाई की मांग

वाराणसी । नायब तहसीलदार शहर सदर वाराणसी प्रीतम सिंह के विरोध में सोमवार को समस्त अधिवक्ता गणों ने दी सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दुबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
वही अधिवक्ता संजय लालवानी से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक महिला जिसका नाम चंदों देवी पत्नी मानिकचंद मौजा केशरीपुर आराजी नंबर 256/5 परगना देहात अमानत तहसील सदर जिला वाराणसी की मूल निवासी है जिसमें लालता प्रसाद मूल खतौनी धारक थे जिन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर जालसाजी करके विमला पत्नी रामअजोर 958.75 वर्गफिट को 958.75 वर्गमीटर करके आदेश 25/11/2014 न्यायालय तहसीलदार न्यायिक सदर वाराणसी ने आदेश करते हुए वर्कफिट को वर्गमीटर कर दिया इसके चलते लालता प्रसाद पुत्र भगंतु का नाम मूल खतौनी फसली वर्ष 1427_ 32 में खारिज कर दिया गया। जिसकी वजह से एसडीम सदर वाराणसी को 32/ 38 राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत के तहत प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर एसडीम द्वारा आख्या मांगने पर हलका लेखपाल केशरीपुर व कानूनगो द्वारा आख्या प्रेषित करके नायब तहसीलदार शहर प्रीतम सिंह को दिया गया । जिसपर नायब तहसीलदार शहर प्रीतम सिंह ने आख्या स्वीकार न करते हुए सम्मानित अधिवक्ताओं से पैसों की मांग की गई व तुम तड़ाम करके बात की जिसके चलते अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हुआ और डीएम वाराणसी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रीतम सिंह के ऊपर कार्रवाई के लिए निर्देशित करने की मांग की गई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष मंगलेश कुमार दुबे,नन्हे सिंह, संजय लालवानी ,प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ,बृजेश मिश्रा, अरविंद राय, योगेश पांडे व अम्बरीष सिंह, विवेक सिंह आलोक तिवारी बाला, रतनदीप सिंह, शुभम रावत ,प्रियंका पांडे, सतीश यादव, दीपक राय कान्हा ,सत्य प्रकाश सिंह सुनील ,अनीश व सैकड़ो की संख्या में सम्मानित अधिवक्तागण मौजूद रहे ।