उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow News : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा से विधायकी से दिया इस्‍तीफा

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज सीट से शानदार जीत के बाद बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को उन्‍होंने करहल सीट से विधायक पद से इस्‍तीफा दे दिया है। साथ ही यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी इस्‍तीफा दे दिया है। उन्होंने यूपी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया हैं। अब करहल विधानसभा पर उपचुनाव कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव को उम्‍मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष पद के लिए शिवपाल यादव के नाम की चर्चा है।

Advertisements

सपा प्रमुख अखिलेश यादव हालिया लोकसभा चुनाव में कन्नौज संसदीय सीट से चुनाव जीते हैं, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में वह मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे। विधानसभा में फिलहाल उनके पास नेता प्रतिपक्ष का दायित्व था। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से सपा 37 सीटें जीत कर लोकसभा में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

अखिलेश के अलावा फैजाबाद सीट से पहली बार सपा सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद ने भी विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है। वह मिल्‍कीपुर विधानसभा से सपा विधायक थे। वह 9 बार से विधायक चुने जा रहे थे। अवधेश प्रसाद यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव के बगल में बैठे नजर आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button