Panjab News: गांव में नशा करने की सूचना पर रेड करने गई पुलिस टीम पर हमला

पंजाब । नशा तस्करों के घर पर रेड करने पहुंची जालंधर पुलिस टीम पर हमला हो गया। हमले में थाने के इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है। इस संबंध में थाना पतारा के प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव पतारा निवासी त्रिलोक लाल उर्फ हरमन संधू उर्फ सोनू के घर में बैठकर कुछ युवक नशा कर रहे हैं और वह भोले भाले अन्य लड़के-लड़कियों को भी नशा करने के लिए उकसा रहे हैं।
सूचना के आधार पर रेड करने गई पुलिस पार्टी ने जब घर का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजे पर आए हरमन संधू सोनू ने पुलिस कर्मियों को जान से मार देने की नीयत से उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पुलिस कर्मी जसवीर सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावा हेड कांस्टेबल बरजिंदर पाल भी घायल हो गया। इसके बाद हरमन ने अपने साथियों समेत घर की छत पर चढ़कर नीचे खड़े पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
आरोपी साथ लगते घरों की छतों पर चढ़कर फरार होने में सफल हो गए। थाना पतारा प्रभारी बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि आरोपियों की पहचान त्रिलोक लाल उर्फ हरमन संधू सोनू, गगनदीप सिंह, हरमनजोत सिंह, गुरजीत सिंह जीता, संदीप कुमार शीपा सभी निवासी गांव पतारा थाना पतारा जिला जालंधर तथा परगट सिंह निवासी 309 न्यू जोगिंदर नगर थाना रामा मंडी जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।