उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News: किसी विवाद को लेकर पिता ने पुत्र को फावड़े से मारकर किया घायल , पिता पुलिस हिरासत में

गाजीपुर । दुल्लहपुर थाना अंतर्गत भगीरथपुर गांव में घर के सामने चारपाई पर सो रहे बेटे को पिता ने फावड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । परिजनों ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गए जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया , जहां हालत गंभीर बताया जा रहा है।बता दे की मोती राम से उनके मझले बेटे रामप्रवेश राम उर्फ कल्लू उम्र 25 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
इसके बाद दोनों सोने के लिए चले गए थे। बताते है की भोर में मोती राम ने अपने बेटे पर ताबड़ तोड़ फावड़े से मारकर घायल कर दिया। जिससे उसको सिर, पीठ और गर्दन पर चोटे आई हैं। वही घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले कर पुछताछ में लगी है।