उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: काशी की ओर से 25 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए घाट पर सामूहिक हनुमान चालीसा में जुटेंगे एक लाख लोग

वाराणसी, 22 मई। वाराणसी में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागृति अभियान के अंतर्गत विराट सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 25 मई को सर्व समाज, काशी की ओर से दशाश्वमेध घाट-राजेंद्र प्रसाद घाट पर भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वातंत्र्य समर स्मृति संस्थान के राष्ट्रीय समन्वयक और विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि राष्ट्रहित से जुड़े इस आयोजन में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का सान्निध्य प्राप्त होगा। गोपाल शर्मा ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के निकटतम परिजनों की उपस्थिति से समाज में देशभक्ति का संदेश जाएगा। अमर शहीद मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडेय, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की छठी पीढ़ी के वंशज योगेश झांसीवाले और शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में मौजूद रहेंगे।

सर्व समाज के गणमान्य प्रतिनिधियों के रूप में संत कबीर मठ मूलगादी के उत्तराधिकारी महंत प्रमोद दास, संत रविदास जन्मस्थली के महंत भारत भूषण महाराज, काशी के डोम राजा ओम चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन अंबर अपने गीतों से मतदाताओं को जागरूक करेंगी। गोपाल शर्मा ने कहा कि वाराणसी हर कालखंड में राष्ट्र जागरण का केंद्र रहा है। विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में इस नगरी ने हमेशा धर्मनिष्ठा और सामाजिक सौहार्द की प्रेरणा दी है। शर्मा ने विश्वास जताया कि 25 मई का आयोजन राष्ट्र की उन्नति और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली अभूतपूर्व पहल के रूप में अविस्मरणीय रहेगा।

इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में कार्यक्रम होना ही उसकी सफलता की गारंटी है। मां गंगा के तट पर होने जा रहे इस आयोजन के लिए समस्त काशी वासी पूरी तरह साथ हैं । सर्व समाज काशी की आयोजन समिति से जुड़े वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि शहर के व्यावसायिक संगठन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट हैं।

श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ठाकुर ने कहा कि हनुमान जी कलियुग के जाग्रत देवता हैं। उनकी कृपा से वाराणसी मतदान का नया कीर्तिमान रचेगा। राजस्थान ब्राह्मण मंडल के मंत्री पं. वेदमूर्ति शास्त्री ने कहा कि सर्व समाज की भागीदारी के कारण यह आयोजन अभूतपूर्व है और यह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित होगा। पत्रकार से विधायक बने गोपाल शर्मा
गोपाल शर्मा मूलतः पत्रकार हैं और उनकी शिक्षा वाराणसी में हुई है। 1980 के दशक में वे वाराणसी की छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे।

इसी दौरान उनका राजस्थान के वरिष्ठ राजनेता भैरोसिंह शेखावत से गहरा संपर्क स्थापित हुआ। शेखावत की प्रेरणा से ही वे राजस्थान में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हुए। रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की विस्तृत कवरेज से उनकी राष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान बनी। रामरथ यात्रा, एकता यात्रा, जनादेश यात्रा की संपूर्ण कवरेज करने वाले वे एकमात्र पत्रकार हैं।

6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वस्त होने के प्रत्यक्षदर्शी रहे शर्मा की पुस्तक “कारसेवा से कारसेवा तक” अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई। 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने सिविल लाइंस सीट से प्रत्याशी बनाया और वे कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रताप सिंह खाचरियावास को हराकर विधायक बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button