उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News: वाराणसी से चन्दौली आ रही कार से की गई नकदी की बरामदगी, वैध दस्तावेज न प्राप्त होने पर किया गया जब्त

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दौली व FST टीम-2 की संयुक्त कार्यवाही में एक कार से 404010/- ₹ बरामद किया गया है। बरामद नकदी के वैध दस्तावेज न होने पर जब्त कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements

बताया गया कि दिनांक 21मई की सायं को प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगनराज सिंह, निरीक्षक अपराध दयाराम गौतम, निरीक्षक शरद गुप्ता, उ0नि0 अमित मिश्रा व एफ.एस..टी-2 मुगलसराय प्रभारी अमित कुमार, उ0नि0 अरविन्द सोनकर के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान रिलायंस पेट्रोल पम्प कटसिला के सामने सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान मारुति ब्रेजा वाहन सं. UP63AA3898 को रोका गया जो कि वाराणसी से चन्दौली की ओर जा रही थी।

कार की तलाशी के दौरान रूपयों से भरा एक बैग बरामद किया गया जिसमें कुल 404010/- ₹ बरामद हुआ। कार चालक की पहचान मनोज कुमार दूबे S/O ओंकार नाथ दूबे R/O बरकछा कला भिस्पुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र 44 वर्ष के रूप में हुयी। चालक ने बताया कि यह नकदी LIC जमा करने के लिए रखा हूं। बरामद नकदी के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज न होने पर समय करीब 05.10 बजे शाम को जब्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button