उत्तर प्रदेशवाराणसी

मंदिर में एवं घर में चोरी करने वाले शातिर चोरों को भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा जघन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में 22.दिसंबर को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्याम से धारा 380/411भा0द0वि0 व मु0अ0स0 0393/23 धारा 380/411 IPC थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी से संबंधित अभियुक्त गण सचिन रावत पुत्र हरिलाल रावत पता B 30/84 नगवा थाना लंका वाराणसी स्थायी पता गढ़वा घाट मलहिया थाना लंका वाराणसी उम्र 23 वर्ष 2. विशाल कुमार पुत्र आनन्द कुमार नि0 27/60 सफाई बस्ती दुर्गाकुण्ड P.S भेलूपुर वाराणसी उम्र 18 वर्ष समीर भारती S/O मुन्ना लाल भारती R/O B27/23 सफाई बस्ती दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 23 वर्ष को घटना में प्रयुक्त ई रिक्सा नं0 UP 65 LT 4492 के साथ अस्सी नाले के पास से सुबह समय करीब 03.45 A.M. बजे गिरफ्तार किया गया।

Advertisements

उक्त गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है की दिनांक-27-10-2023 को वादी ऋषिकेश कुमार द्वारा तहरीर दी गयी की उनके अस्थायी निवास फ्लेट न. 104 सिद्धी विनायक अपार्टमेंट विनायका कोल्हुआ द्वारा बताया गया कि में अपने गांव सौताडीह थाना बेलहर जिला बाका बिहार के लिए निकला गया में अपने फ्लेट को अच्छी तरह से बंद करके गये थे दिनांक 27-10-2023 को अज्ञात चोरो द्वारा आलमारी में से गहने गायब थे के संबंध में सूचना थाना भेलूपुर पर दी जिसके आधार पर मु.अ.सं.393/23-380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। दिनांक-19-12-2023 को वादी श्री सत्यवान उपाध्याय द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 1812.2023 को रात्रि 11 बजे के आपपास कुछ लोग द्वारा मेरे घर स्थित मंदिर में से चादी का सर्फ, दानपात्र, में 10 हजार, बैटरी, इन्वर्टर, टीवी, पीतल का घण्टा पितल का त्रिशूल एवं मंदिर से बहुत चांदी के सामान चोरी कर ले गये जिसके संबंध में थाना भेलूपुर पर मु.अ.सं. 0453/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी महोदय श्री आर. एस गौतम द्वारा प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर को टीम गठित करते हुए जल्द से जल्द सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। अभियुक्तगण से पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि दिनांक ,18 दिसंबर की रात्रि को हम लोगो ने मिलकर सुनियोजित तरीके से गोयंका गली रविन्द्रपुरी अस्सी से मकान व मकान के अन्दर बने मंदिर में चोरी किये थे उसी सामान को हमलोगो द्वारा छिपाया गया था आज हम चोरी के सामान को ई रिक्सा नं0 UP 65 LT 4492 में रखकर बेचने की फिराक में जा रहे थे इस लिये हम लोग डर कर भाग रहे थे कड़ाई से पूछताछ पर बताये कि साहब अक्टूबर माह में हम तीनो लोगो ने मिलकर सिद्दीविनायक अपार्टमेन्ट बजरडीहा से मकान से पैसे व सामान चुराये थे चुराये हुए सामान के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब सामान को हम लोगो ने राह चलते हुए व्यक्तियो बेच दिये थे यह जो पैसा जो हमलोगो की जेब से मिला है यह उसी बेचे हुए सामान का ही है
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम ,उ0नि0 राहुल कुमार मौर्या, चौकी प्रभारी अस्सी, उ0नि0 दिगम्बर उपाध्याय उ0नि0 वरुण कुमार साही का० सुमित साही का0 कपिलदेव मौर्या
का० संदीप कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button