Chandauli News: नौगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप बोलेरो वाहन से वध हेतु छह भैस बरामद कर दो लोगो को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल निर्देशन में व थानाध्यक्ष श्री जितेद्र बहादुर सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही
कार्यवाही के क्रम में दिनांक 22.05.2024 को उ0नि0 लक्ष्मण सिंह मय टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान बहद ग्राम लौवारी मोड के पास से एक अदद पिकअप बोलेरो में 06 राशि भैस को क्रूरता पूर्वक लाद कर ले जाते 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा जिन्दा 06 राशि भैस व 2 अदद चापड बरामद किया गया।
गिरफ्तार/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 11 पशु क्रूरता निवा0 अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट व 429 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण शुभम गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता नि0 जोडापुर थाना चकिया ,चालक वसीम पुत्र हेम्मन नि0 दवली कला थाना बबुरी खलाशी शामिल है।बरामदगी/ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना नौगढ उ0नि0 श्री लक्ष्मण सिंह का0 आनन्द कुंवर का0 मेजर सिंह का0 प्रमोद कुमार यादव शामिल रहे ।