Varanasi News : जिला कारागार से बंदी के भागने के आरोप में बंदी रक्षक सहित चार निलंबित

वाराणसी। जिला कारागार में निरूद्ध एक बंदी ने भागने की कोशिश की जिसे बंदी रक्षकों ने धारदबोचा । इस सनसनीखेज मामले की भनक लगने पर जेल सुपरिटेंडेंट ने बंदी रक्षक सहित चार आरोपियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया । बता दे कि 13 जून की शाम जिला कारागार में निरूद्ध एक बंदी अपने बैरक से दूसरे बैरक में पहुंच गया वहा शौचालय की दीवार के सहारे जेल के अंदर वाली चहारदीवारी पर चढ़ गया और भागने की कोशिश लगाने लगा तभी जेलकर्मियों की नजर पड गई और उसे दबोच लिया ।
घटना के पूर्व जेल अधीक्षक आचार्य डॉ. उमेश सिंह लखनऊ कारागार मंत्री, प्रमुख सचिव कारागार, डीजी जेल द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। वहां से लौटे तो घटना की जानकारी हुई तो स्तब्ध रह गए। उन्होंने पूरे प्रकरण की सच्चाई और लापरवाही जानने को जांच बैठा दी।रिपोर्ट आई तो बंदी रक्षक महेंद्र त्रिपाठी, रामनिवास मिश्रा, पीएसी जवान मुकेश सिंह और चौकीदार अभिनव सिंह की लापरवाही उजागर हुई। उन्होंने जांच रिपेार्ट को 16 जून को दंडाधिकारी और केंद्रीय कारागार के अधीक्षक के पास भेजी तो उन्होंने चारों आरोपितों को निलंबित कर दिया।