Chandauli : सैयदराजा पुलिस ने गांजा तस्करी करने के आरोप मेंदो तस्करों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार मौर्या, क्षेत्राधिकारी सदर* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा के कुशल नेतृत्व में उ.नि संतोष कुमार यादव मय हमराह के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार 21.जुलाई को एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम नौबतपुर, नौबतपुर पुलिस बुथ से करीब 500 मीटर पश्चिम सड़क के किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति जिसमें एक व्यक्ति के पीठ पर बैग व एक व्यक्ति के हाथ में झोला लिये खडे थे, जिनकी पहचान विवेक कुमार यादव पुत्र रामजस यादव निवासी ग्राम सोहदवार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व महेश पुत्र बिहारी साव निवासी ग्राम गहमर थाना गहमर जिला गाजीपुर के रुप में हुई।
विवेक उपरोक्त के कब्जें से बैग में अवैध गाजां 160 ग्राम व महेश उपरोक्त के कब्जें से झोले में अवैध गाजां 230 ग्राम सहित कुल 390 ग्राम अवैध गाजां बरामद किया गया पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में अभीयोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा.व0 उप निरीक्षक संतोष यादव.हे0का0 विजय कुमार आरक्षी राजू सिंह शामिल रहे ।