Varanàsi News : जिले में गड्ढा खोदने से पहले पुलिस को सूचना देनी होगी : पुलिस कमिश्नर

वाराणसी । सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का कहना है कि विकास या मरम्मत कार्य के लिए सड़क पर गड्ढा खोदने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना देनी होगी। ऐसा नहीं करने वाले विभाग या उससे जुड़े ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा कायम किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों मंडुवाडीह-भिखारीपुर मार्ग पर बिना किसी सूचना के पीडब्ल्यूडी की ओर से कराए जा रहे कार्य के लिए गड्ढा खोद दिया गया था। जिसके चलते स्थानीय मार्ग पर दिन भर जाम लगा रहा। राहगीरों के अलावा स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में स्कूल बसों के साथ मरीज को लेकर अस्पताल की ओर जाने वाली एंबुलेंस भी फसी रही ।सड़क पर होने वाले कार्य की पूर्व जानकारी नहीं हो पाने की वजह से सुगम यातायात के लिए अन्य इंतजाम नहीं किए जा सके थे। इस तरह की समस्या फिर ना हो इसलिए जरूरी है कि सड़क पर होने वाले किसी तरह के कार्य की जानकारी कार्यदायी संस्था या ठेकेदार की ओर से स्थानीय पुलिस को दी जाए।कार्य के स्थान व अवधि को देखते हुए जरूरी होने पर रूट डायवर्जन के सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा सकती है।