उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी व पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशान्त वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मो व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उ0नि0 विनोद कुमार सरोज चौकी प्रभारी जीआरपी भदोही मय हमराह हे0का0 ओमकारनाथ यादव के साथ प्लेटफार्म नं0-02 से होते हुए नये ओवर ब्रीज से होते हुए प्लेटफार्म नं0-01 पर सीढ़ियो से उतरकर पश्चिमी छोर भदोही स्टेशन के पैनल रुम की तरफ जा रहे थे कि तभी भदोही इन्ड पर बने बोर्ड से पहले लगे बिजली के पोल के पास बने चबुतरे पर एक व्यक्ति बैठा दिखायी दिया जिसे संदिग्ध देखकर उसे टोका गया तो वह पुलिस वालों को देखकर सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा।

शक होने पर पुलिस कर्मियों ने घेरघार मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुये जमा तलाशी ली गयी तो अपना नाम प्रदीप कबाड़ी पुत्र विजय कबाड़ी नि० मुरैना थाना कोतवाली मुरैना जनपद मुरैना मध्य प्रदेश हाल पता नि० घोसिया थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 35 वर्ष बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाईल फोन बरामद किया । पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर थाना जीआरपी कैण्ट उप0नि0 विनोद कुमार सरोज चौकी प्रभारी भदोही
हे0कां ओमकारनाथ यादव शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button